businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बालको ने जीता सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cii national award winning bharat aluminium company limited 81761बालकोनगर (छत्तीसगढ़)। भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीआईआई का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। बालको को ‘एक्सीलेंट एनर्जी इफिशिएंट यूनिट अवार्ड-2015’ पुरस्कार मेटल ग्रुप में दिया गया। इसके साथ ही बालको ने एल्युमिनियम श्रेणी में बीईई का नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन का प्रथम पुरस्कार- 2015 जीता।

सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हैदराबाद के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रमेश नायर ने उपलब्धियों के लिए बालको परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह में बालको का प्रतिनिधित्व बालको के बिजनेस एक्सीलेंस प्रमुख शुभदीप खान, सीपीपी-2 के प्रचालन प्रमुख राजेंद्र शर्मा, सीपीपी-3 के सह प्रबंधक मनीष लखेरा, एमआरएसडीएस के सह प्रबंधक बीनोय आचार्य और कास्ट हाउस-3 की सहायक प्रबंधक गार्गी मन्ना ने किया। सम्मेलन में देशभर की 150 कंपनियों ने ऊर्जा बचत और बेस्ट प्रैक्टिस संबंधी अपनी रणनीतियां साझा कीं।

बालको ने प्लांट लाइटिंग के लिए कनेक्टेड लोड 2.7 मेगावाट से 1.6 मेगावाट करने, कास्ट हाउस-3 में दो फर्नेस से दो वायर रॉड मिल के प्रचालन, एनोड बेकिंग में एचएफओ की खपत 52 लीटर प्रति बेक्ड एनोड से 46 लीटर प्रति बेक्ड एनोड करने के लिए पुरस्कार प्राप्त किए। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए मेटल सेक्टर में बालको को सबसे अधिक अंक मिले।