businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीन के ब्रांड बेहद सफल : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chinese brands a huge success in indian smartphone market report 108369बीजिंग। भारतीय सोशल मीडिया में चीनी समानों के बहिष्कार के बावजूद चीन के स्मार्टफोन विवो, ओप्पो, हुवाई, श्याओमी और लेनोवो की बढ़ती स्वीकार्यता से इनकी बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। एक सरकारी मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।  

स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने बुधवार को ‘ग्लोबल टाइम्स’ से कहा कि उसने एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच भारत में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचकर एक रिकॉर्ड बनाया है।

बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी के आंकड़ों का हवाला देते हुए श्याओमी ने कहा कि वह भारत के शीर्ष तीस शहरों में 8.4 प्रतिशत बाजार की हिस्सेदारी के साथ तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता बन गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘भारत हमारा चीन के बाद सबसे बड़ा बाजार बन गया है। हम तीन से पांच सालों के भीतर भारत के सबसे बड़े बाजार की हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने में सक्षम हो जाएंगे।’’

एक दूसरे चीनी स्मार्टफोन ब्रांड विवो का भी मकसद भारत में अपने व्यापार को विस्तार देना है। इसके लिए कंपनी अपने मासिक उत्पादन को तिगुना करेगी और ऑनलाइन बिक्री शुरू करेगी।

सीसीटाइम डॉट कॉम के अगस्त के आंकड़े से पता चलता है कि चीन की स्मार्टफोन कंपनियों की भारतीय बाजार में बिक्री साल 2015 के जून के अंत की तुलना में 19 प्रतिशत बढक़र 25 प्रतिशत हो चुकी है।

बीजिंग के एक स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञ लियू डिंगडिंग ने ग्लोबल टाइम्स से कहा, ‘‘चीन के मोबाइल बाजार के कुछ हद तक संतृप्त हो जाने के बाद, यह एक सही विकल्प है कि घरेलू ब्रांड विशाल भारतीय बाजार में विस्तार करें, जो पूरे अवसरों से भरा हुआ है जहां अभी भी बहुत से लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं। हमारे ब्रांड भारत को भविष्य के मोबाइल फोन बाजार को रूप में देख रहे हैं।’’(आईएएनएस)