businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की औद्योगिक रफ्तार दिसम्बर में धीमी पड़ी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chinas industrial expansion slows down 283373बीजिंग। चीन में दिसम्बर में विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार की रफ्तार धीमी दर्ज की गई, जबकि सेवा क्षेत्र का विस्तार जारी रहा। पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के आंकड़ों के हवाले से कहा कि चीन की विनिर्माण गतिविधियों का पीएमआई आंकड़ा रविवार को जारी किया गया। यह दिसम्बर में गिरकर 51.6 अंकों पर रहा, जबकि नवंबर में यह 51.8 पर था।

इसके विपरित सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई और यह दिसम्बर में बढक़र यह 55 अंकों पर रहा, जबकि नवम्बर में यह 54.8 पर था।

इन आंकड़ों में 50 से ऊपर का अंक तेजी का और इससे कम का अंक संकुचन का संकेत है।

एनबीएस के सांख्यिकीविद झाओ किंघे के मुताबिक चीन के विनिर्माण सूचकांक के दिसम्बर के आंकड़े सालाना औसत जितने ही हैं, जो कि चीन के विकास में लचीलेपन को दर्शाते हैं।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे करेंगे मंत्रों का जाप तो हर काम होगा सफल]


[@ अण्डों के बारे में तरह तरह की अटकलियाँ]


[@ असरदार तरीका गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन निकालने का]


Headlines