businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन का 33 ऐपों को निर्देश, यूजर्स के डेटा कलेक्शन पर लगाएं रोक

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china directs 33 apps to stop collecting users data 477153बीजिंग । चीन ने बैदू और टेनसेंट जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों सहित 33 ऐपों को सूचीबद्ध किया है, जो कथित तौर पर यूजर्स के डेटाओं को एकत्रित करते हैं। इन्हें महज 15 दिनों के अंदर अपनी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। जेडनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स द्वारा दर्ज शिकायतों का हवाला देते हुए चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के चलते 33 मोबाइल ऐप को सूचीबद्ध किया है।

चीन के साइबरस्पेस प्रशासन (सीएसी) ने शनिवार को अपने दिए एक बयान में कहा है कि इन ऐपों ने स्थानीय नियमों का उल्लंघन किया है। खास तौर पर, पर्सनल डेटा पर नजर रखना या उन्हें एकत्र करना इनकी सेवा के लिए प्रासंगिक नहीं है।

एजेंसी ने कहा, "अधिकारियों ने जब मैप नेविगेशन ऐप सहित अन्य ऐपों का आकलन किया, तो पाया कि इन ऐपों के ऑपरेटर्स द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है।"

ऐपों की इस सूची में सोगो, बैदू, टेनसेंट, क्यूक्यू और शेजैंग जूंसिंग टेक्नोलॉजी इत्यादि शामिल हैं।  (आईएएनएस)

[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]