businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन बना फ्रेंच बोर्डयूक्स वाइन का सबसे बड़ा निर्यातक बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china became largest exporter of french wine market 24361पेरिस। चीन वर्ष 2015 में मूल्य के लिहाज से फ्रेंच बोर्डयूक्स वाइन का सबसे बड़ा निर्यात बाजार बन गया। वहीं 2011 के बाद से लगातार पांचवें वर्ष यह मात्रा के लिहाज से इस वाइन का सबसे बड़ा निर्यात बजार बना हुआ है। यह बात इंटरप्रोफेशनल काउंसिल ऑफ बोर्डयूक्स वाइन (सीआईवीबी) ने अपनी नई रिपोर्ट में कही।
मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2015 में चीन में इस वाइन की मात्रात्मक बिक्री 31 फीसदी बढ़ी और मूल्य के लिहाज से बिक्री 25 फीसदी बढ़ी। इसका मतलब यह है कि चीन में इस दौरान 6.4 करोड़ बोतलें 27.7 करोड़ यूरो (31 करोड़ डॉलर) में बिकीं। सीआईवीबी के एक अधिकारी ने कहा कि इन दिनों चीन में युवाओं की एक बड़ी आबादी बोर्डयूक्स वाइन ले रही है।