businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीबीडीटी ने 4 और एडवांस प्राइसिंग एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cbdt signs 4 more advance pricing agreements 253258नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अगस्त महीने में भारतीय करदाताओं के साथ चार और अग्रिम मूल्य समझौते (एडवांस प्राइसिंग एग्रीमेंट या एपीए) किए। आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया कि ये चारों एपीए दूरसंचार, बैंकिंग, विनिर्माण व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इन चार समझौतों में से तीन एकतरफा है तथा एक द्विपक्षीय है। द्विपक्षीय एपीए भारतीय कंपनी और एक ब्रिटेन की कंपनी के बीच अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए किया गया है। यह ब्रिटेन के साथ किया गया 8वां एपीए है और कुल मिलाकर 13वां एपीए है। बाकी के 5 एपीए जापान के साथ किए गए हैं।’’

एपीए योजना मूल्य निर्धारण के तरीकों को निर्दिष्ट करके और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन की कीमतों को अग्रिम रूप से निर्धारित करके अंतरण मूल्य के क्षेत्र में करदाताओं के लिए निश्चितता प्रदान करने का प्रयास करती है।

इन चार समझौतों के साथ सीबीडीटी द्वारा किए गए कुल एपीए की संख्या 175 तक हो चुकी है। इनमें 162 एकपक्षीय एपीए और 13 द्विपक्षीय एपीए है। वर्तमान वित्त वर्ष में कुल 23 एपीए (दो द्विपक्षीय और 21 एकपक्षीय) पर अभी तक हस्ताक्षर किए गए हैं। (आईएएनएस)

[@ राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे]


[@ चम्बा में है यमराज का अनोखा संसार ]


[@ सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब]