businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बायजूस ने 1 अरब डॉलर के आकाश सौदे में वीसी फर्म ब्लैकस्टोन को 2,000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 byjus clears rs 2000 cr dues to vc firm blackstone in $1 bn aakash deal 526371नई दिल्ली । एडटेक प्रमुख बायजूस ने अंतत: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के 1 अरब डॉलर के अधिग्रहण में वैश्विक वीसी फर्म ब्लैकस्टोन को लगभग 1,983 करोड़ रुपये (245 मिलियन डॉलर से अधिक) के शेष बकाया का भुगतान किया है।

घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने आईएएनएस को बताया कि बायजूस ने ब्लैकस्टोन को शेष बकाया का भुगतान 23 सितंबर को समाप्त हुई विस्तारित समय सीमा के भीतर किया।

बायजूस की वित्तीय रिपोर्ट वित्त वर्ष 2021 के अनुसार, "आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अधिग्रहण के समझौते की शर्तों के अनुसार, जून, 2022 में कंपनी द्वारा विक्रेताओं को 1,983 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाना था। इसे 23 सितंबर, 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।"

आकाश में ब्लैकस्टोन की लगभग 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बायजूस ने आकाश अधिग्रहण राशि का लगभग 75 प्रतिशत भुगतान किया है।

पिछले महीने, बायजूस ने कहा था कि उसने ऑफलाइन परीक्षण तैयारी सेवा प्रदाता आकाश के 1 अरब डॉलर के अधिग्रहण को बंद कर दिया है, जो एडटेक स्पेस में सबसे बड़े सौदों में से एक है।

एडटेक कंपनी के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने पिछले हफ्ते आईएएनएस को बताया था कि 22 अरब डॉलर की कंपनी घाटे में चल रहे अधिग्रहण को मजबूत कर रही है और बाकी का अनुकूलन कर रही है और कंपनी के वित्त वर्ष 2022 के वित्तीय परिणामों में केवल 'आगे की वृद्धि' देखी गई है।

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने लगभग 10,000 करोड़ रुपये का सकल राजस्व अर्जित किया।

रवींद्रन ने कहा कि मुख्य शिक्षा व्यवसाय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और कंपनी के पास 1 अरब डॉलर से अधिक का स्वस्थ नकद भंडार है।

उन्होंने कहा कि घाटे में चल रहे अधिग्रहण जैसे व्हाइटहैट जूनियर, संकटग्रस्त कोडिंग प्लेटफॉर्म बायजू ने 30 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था, अब समेकित किया जा रहा है।

2007 में, उन्होंने परीक्षण तैयारी व्यवसाय बायजू क्लासेस की स्थापना की और 2011 में रवींद्रन ने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ बायजूस की स्थापना की।

रवींद्रन ने कहा, "यहां से, हम विकास को दोगुना कर देंगे क्योंकि हमारा मुख्य व्यवसाय फलफूल रहा है। आकाश इंस्टीट्यूट और ग्रेट लर्निग दोनों उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने राजस्व को दोगुना कर दिया है।"

--आईएएनएस

[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]