businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब पेटीएम से खरीदें गूगल प्ले का रिचार्ज कोड

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 buy google play recharge codes with paytm 159881नई दिल्ली। मोबाइल भुगतान प्लेटफार्म पेटीएम ने गुरुवार को गूगल प्ले रिचार्ज कोड की खरीदारी की सुविधा शुरू की है। इससे एंड्रायड प्रयोग बिना किसी बाधा के अपने एकाउंट को रिचार्ज कर सकेंगे।

पेटीएम के उपभोक्ता अब अपने पेटीएम एप पर गूगल प्ले विकल्प चुनकर, उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर और इच्छित राशि डालकर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से विशिष्ट रिचार्ज कूपन प्राप्त कर सकेंगे, जिसे गूगल प्ले एकाउंट पर तुरंत रिचार्ज करने के काम में लाया जा सकता है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर नाथ ने एक बयान मेें कहा, ‘‘हमारे प्लेटफार्म पर केवल एक क्लिक के माध्यम से गूगल प्ले रिचार्ज कोड जेनरेट कर एंड्रायड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर पेड कंटेट जैसे एप, गेम आदि सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं।’’

बयान में कहा गया कि गूगल प्ले कोड रिचार्ज की सुविधा पेटीएम और अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा यूरोनेट वल्र्डवाइड मिलकर दे रही है। (आईएएनएस)

[@ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]


[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]