businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BSNL-Vodafone में 2G अंतर-सर्कल रोमिंग समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnlvodafone ink 2g intra circle roaming pact 83335मुम्बई। टेलीकॉम सेवा प्रदाता वोडाफोन एवं सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने रविवार को देश भर में एक-दूसरे की सम्पत्ति एवं नेटवर्क क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए 2जी अंतर-सर्कल रोमिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सामरिक साझेदारी कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी।

यह समझौता विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में 2जी नेटवर्क के विस्तार में वोडाफोन की मदद करेगा और शहरी क्षेत्रों में बीएसएनएल के नेटवर्क की पहुंच बढ़ाएगा। वोडाफोन इंडिया के देश भर में 137,000 से अधिक और बीएसएनएल के 114,000 से अधिक टॉवर हैं।

इस साझेदारी पर वोडाफोन इंडिया में एमडी और सीईओ सुनील सूद ने कहा, ‘‘हम लाखों उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट नेटवर्क सेवाओं से लाभान्वित करना चाहते हैं, ताकि वे हर समय कनेक्टेड रह सकें और उनकी वॉइस एवं डेटा संबंधी सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। हमने वोडाफोन सुपरनेट नेटवर्क को सर्वश्रेष्ठ, विश्वस्तरीय एवं भविष्य में भी उपयोगी बनाने के लिए अपने नेटवर्क के विस्तार एवं अपग्रेडेशन में पर्याप्त निवेश किया है। बीएसएनएल के साथ हमारी साझेदारी विशेष रूप से देश के ग्रामीण इलाकों और दूर-दराज के क्षेत्रों में हमारे नेटवर्क को सशक्त बनाएगी।’’

इस मौके पर बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम अन्य टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ साइट्स एवं बुनियादी संरचनाओं को साझा करके देश भर में नेटवर्क का विस्तार करना चाहते हैं। वोडाफोन के साथ हमारी यह साझेदारी हमारे कवरेज को बेहतर बनाएगी, इसके द्वारा हम विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान कर सकेंगे।’’
(आईएएनएस)