businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी अनुपालन के लिए बीएसएनएल की मास्टर्स इंडिया से साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl launches gst solutions with masters india 251494नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बढ़ावा देने तथा विभिन्न प्रक्रियाओं में सहायता प्रदान करने के लिए मास्टर्स इंडिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से साझेदारी में जीएसटी अनुपालन के लिए समाधानों का एक सेट लांच किया है।

मास्टर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशंक गोयल ने कहा, ‘‘मास्टर्स इंडिया ने जीएसटी अनुरूप बनानेवाला कुशल जीएसटी समाधान विकसित करने के लिए कठिन प्रयास किए हैं। बीएसएनएल के साथ साझेदारी में हम पूरे भारत में छोटे व्यवसायों के लिए एक आर्थिक समाधान पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन समाधानों को खासतौर से बीएसएनएल के लैंडलाइन और मोबाइल यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो अखिल भारतीय स्तर पर उपलब्ध हैं। ये समाधान रेडी-टू-यूज हैं। इसके तहत बीएसएनएल के यूजर्स बड़ी आसानी से ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसएनएलजीएसटी डॉट मास्टर्सइंडिया डॉट सीओ’ पर जाकर स्वयं के खाता संख्या का प्रयोग कर पंजीकृत हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद वे कतार में खड़े होने की परेशानियों के बिना अपना रिटर्न सीधे दाखिल कर सकते हैं।

गोयल ने कहा कि इस समाधान को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में बेसिक प्लान मुफ्त है, जिसके तहत 2,000 इनवाइस दाखिल किए जा सकते हैं। प्लस प्लान के तहत अन्य सुविधायों के साथ 6,000 इनवायस दाखिल किए जा सकते हैं, जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। जबकि प्रो प्लान उद्यमियों के लिए है।
(आईएएनएस)

[@ जानें:नारियल पानी के चमत्कारी गुणों के बारे में...]


[@ जीरा के लाभ क्या जानते हैं आप! ]


[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]