businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BP PLCभारत में खोलेगी 3500पेट्रोल पंप

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 british company bp plc to open 3500 petrol pumps in india 105619नई दिल्ली। सरकार ने देश में 3,500 पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिये यूरोप की तीसरी सबसे बडी तेल कंपनी बीपी पीएलसी को औपचारिक रूप से लाइसेंस दिया है। यह 10वीं कंपनी है जो देश में आकर्षक ईंधन के खुदरा कारोबार में कदम रखेगी। बीपी ने टिवटर पर लिखा है कि कंपनी को पेट्रोल और डीजल (हाई स्पीड डीजल) के विपणन के लिये 14 अक्टूबर को औपचारिक लाइसेंस मिल गया।

ब्रिटेन की कंपनी के साथ हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लि को खुदरा पेट्रोल और डीजल के लिये लाइसेंस दिया गया है। इससे पहले कंपनी को भारत में एयरलाइंस को विमान ईंधन (एटीएफ) के खुदरा विपणन के लिये सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी।

देश में फिलहाल 56,190 पेट्रोल पंप है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी है। निजी क्षेत्र की एस्सार ऑयल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 3,500 पेट्रोल पंप हैं। रायल डच शेल 82 पेट्रोल स्टेशनों का परिचालन कर रही है। नुमालीगढ़ रिफाइनरीज तथा मैंगलोर रिफाइनरीज एंड पेट्रोकेमिकल्स के छह पेट्रोल पंप हैं।

दूसरी तरफ इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के पास 25,363 पेट्रोल पंप, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) के पास 13,802 स्टेशन तथा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन बीपीसीएल) के पास 13,439 बिक्री केंद्र हैं। कोलकाता स्थित हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स को 100 पेट्रोल पंप स्थापित करने का लाइसेंस मिला है। ये पेट्रोलपंप मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में लगाये जाएंगे।