businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिटकॉयन मार्केटप्लेस नाइसहैश के सीईओ का इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bitcoin marketplace nicehash ceo resigns 283607सैन फ्रांसिस्को। स्लोवेनियाई क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग मार्केट नाइसहैश के सह-संस्थापक मार्को कोबाल ने बिटकॉयन हैक के कारण दिसंबर में छह करोड़ डॉलर से अधिक के नुकसान के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।

कोबाल ने लिंक्डइन पर लिखे अपने बयान में कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, हाल में हुए सुरक्षा भेद्यता के कारण हम नाइसहैश में चौबीस घंटे अपनी प्रणाली के पुनर्निर्माण तथा प्रबंधन संरचना में बदलाव में जुटे हैं। मैं अब अलग खड़ा होकर नए प्रबंधन दल को संगठन का नेतृत्व करने की इजाजत दूंगा।’’

स्लोवेनियाई अखबार डेलो के मुताबिक, मार्केटप्लेस ने ड्रावको पोलजासेविक को नया सीईओ नियुक्त किया है, जोकि कंपनी के बाहर के हैं।

इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग वेबसाइट फाइनेंस मैगनेट्स के मुताबिक, मार्केटप्लेस अब ठीक हो गया है और दोबारा काम करने लगा है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी कि प्रभावित यूजर्स के खोए हुए धन की भरपाई कंपनी करेगी।

इससे पहले दिसंबर में माइङ्क्षनग मार्केटप्लेस ने घोषणा की थी कि हैकरों ने उसका समूचा बिटकॉयन वॉलेट लूट लिया, जिससे 6.3 करोड़ डॉलर कीमत के बिटकॉयन का नुकसान हुआ है।
(आईएएनएस)

[@ ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स]


[@ ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल]


[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]


Headlines