नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 24 कैरेट सोना को कसौटी (हालमार्किंग) का मानक बनाने पर केंद्र सरकार विचार करेगी। केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हमें कुछ आभूषण निर्माताओं (ज्वेलर्स) ने कहा था कि नई तकनीक से 24 कैरेट सोने का आभूषण बनाना संभव हो गया है। इसलिए हम इसे कसौटी बनाने पर विचार कर रहे हैं।[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]
[@ अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’]
[@ विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल]