भारती इंफ्राटेल का मुनाफा 17 फीसदी गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2017 | 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में भारती इंफ्राटेल के मुनाफे में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 638 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 774 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के राजस्व में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 3,648 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,292 करोड़ रुपये थी।
भारती इंफ्राटेल के अध्यक्ष अखिल गुप्ता ने बताया, ‘‘भारतीय दूरसंचार उद्योग ने डेटा केंद्रित मॉडल को अपना लिया है और ऑपरेटर 4जी नेटवर्क ला रहे हैं। भारत आने वाली 5जी प्रौद्योगिकी और उससे जुड़े एप्लिकेशंस को लेकर नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है। प्रमुख ऑपरेटरों ने डिजिटल अवसंरचना को सुधारने के लिए उन्नत निवेश योजनाओं की घोषणा की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना में उद्योग के लिए बड़ा अवसर उपलब्ध होगा।’’(आईएएनएस)
[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]
[@ 56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर]
[@ सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं]