businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया की सबसे ताकतवर SUV भारत में लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bentley launches first suv in india priced 31100नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता कंपनी बंटले ने दुनिया की सबसे ताकतवर एसयूवी कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। बेंटले ने अपनी इस एसयूवी को बेंटायगा के नाम से लॉन्च की है। बेंटले का दावा है कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा तेज चलने वाली एसयूवी है। इस कार की गति 300 किमी प्रति घंटा है। बेंटले की यह कार मात्र 4.2 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड लेती है। बेंटले की इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 3.80 करोड रुपए होगी।

खबरों के अनुसार बेंटले की मात्र 20 एसयूवी बेंटायगा ही भारत आएंगी, जो कि पहले से बुक हो चुकी हैं। कंपनी इन 20 कारों की डिलेवरी जून माह से शुरू करेगी। अब जानते हैं बेंटले की इस सबसे ताकतवर एसयूवी के कुछ फीचर्स के बारे में। बेंटायगा के आगे की तरफ बेंटले की मशहूर सिग्नेचर मैट्रिक्स ग्रिल दी गई है।

इस कार की हेडलाइट को भी डबल बैरल अंदाज में बनाया गया है। साथ ही इसमें डे टाइम रनिंग लाइट का उपयोग भी किया है। कार के पिछले हिस्से में ग्राफिक्स टेल लैम्प्स लगाए गए हैं। इस कार के व्हील 20-22 इंच के एलॉय हैं। इस कार में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो डब्ल्यू 12 इंजन लगाया गया है, जो 600 बीएचपी की ताकत देता है। अब बात करें इसके इंटीरियर की तो इसके केबिन में लेदर और हाथ से तराशे गए लकडी के पैनलों का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी की पिछली सीटों को 18 तरह से एडजस्ट किया जा सकता है। आगे की सीटों को 22 तरह से एडजस्ट कर सकते हैं। इनमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन लगाया गया है। डैशबोर्ड में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगाया गया है।