बारसील को तेलंगाना सरकार ने दिया सर्वोत्तम सेवा कंपनी पुरस्कार, रेलवे इंजीनियरिंग में नया कीर्तिमान
Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2024 |
हैदराबाद। रेलवे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाली कंपन बारसील (बालाजी रेल रोड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड) को तेलंगाना सरकार ने सर्वोत्तम सेवा कंपनी पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार मध्यम उद्योग श्रेणी में कंपनी के उत्कृष्ट योगदान के लिए तेलंगाना के आईटी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीधर बाबू द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान राजस्थान की माटी से उभरी कंपनी के लिए गर्व का अवसर है, जिसने देश-विदेश में अपनी श्रेष्ठ सेवाओं से पहचान बनाई है। चार दशक पहले स्थापित हुई बारसील ने अपनी नवीनता, सटीकता और गुणवत्ता के दम पर 22 से अधिक देशों में सफलतापूर्वक परियोजनाओं का संचालन कर एक अद्वितीय मुकाम हासिल किया है। इस पुरस्कार ने बारसील की टीम के समर्पण और मेहनत को सम्मानित किया है और कंपनी की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा में उसके संकल्प की पुष्टि की है।
बारसील के प्रबंध निदेशक सुनील श्रीवास्तव ने इस पुरस्कार को कंपनी की टीम के सामूहिक प्रयास का प्रतीक बताया और कहा, यह पुरस्कार हमारे प्रयासों और गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारी टीम की मेहनत और नवाचार ने हमें इस उपलब्धि तक पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि बारसील ने एशिया, अफ्रीका और अन्य वैश्विक क्षेत्रों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डिज़ाइन, निर्माण, प्रोजेक्ट प्रबंधन और अन्य सेवाओं के क्षेत्र में इसकी विशेषज्ञता ने इसे रेलवे कनेक्टिविटी में एक नए दृष्टिकोण के रूप में उभारा है। बारसील भविष्य में भी उत्तम समाधान प्रदान करते हुए नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
तेलंगाना सरकार द्वारा दिए गए इस सम्मान से प्रेरित होकर बारसील नई ऊंचाइयों को छूने और रेलवे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पुरस्कार न केवल पिछले कार्यों का सम्मान है, बल्कि भविष्य की ओर एक नई प्रेरणा भी है।
बालाजी रेलरोड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (बारसील) का मुख्यालय हैदराबाद में है और यह एक प्रमुख रेलवे इंजीनियरिंग सलाहकार कंपनी है। डिज़ाइन, निर्माण और प्रोजेक्ट प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ, बारसील ने 22 देशों में अपने सफल प्रोजेक्ट्स के जरिए वैश्विक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में नवाचार और गुणवत्ता का प्रतीक स्थापित किया है।
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]
[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]