businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ इंडिया को सरकार से मिले 2257 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank of india receives rs 2257 cr from government 282913मुंबई। सरकारी बैंक बीओआई (बैंक ऑफ इंडिया) ने शनिवार को कहा कि उसने सरकार से 2,257 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त की है।

बैंक ने बीएसई में नियामकीय दाखिले में कहा, ‘‘बैंक ने 29 दिसंबर को सामान्य इक्विटी स्तरीय-1 पूंजी के रूप में भारत सरकार से 2,257 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त की है, जिसे शेयर आवेदन रकम के रूप में रखा जा रहा है और उचित प्रक्रिया/शर्तों के तहत आवंटित किया जाएगा।’’

सरकार ने 24 अक्टूबर को फंसे हुए कर्ज (एनपीए) से प्रभावित सरकारी बैंकों को मजबूती प्रदान करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की पुनर्पूंजीकरण योजना को मंजूरी दी थी।

बीएसई में नियामकीय दाखिले में कहा गया है, ‘‘यह वित्त पोषण वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग की शर्तों पर किया गया है।’’
 
शुक्रवार को बीएसई में बैंक के शेयरों में 0.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 169.70 रुपये पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज]


[@ Solve This...यहां छुपे है कुछ राज्यों और शहरों के नाम]


[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]


Headlines