businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल सप्लाई चेन वित्त समाधान उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank of baroda launches digital supply chain finance solutions 275271नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने सप्लाई चेन वित्तीय समाधान लांच किया है, जिसके तहत छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) तथा बड़े कॉरपोरेट ग्राहकों को कार्यशील पूंजी के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा।

बैंक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सप्लाई चेन वित्त समाधान, सप्लाई चेन वित्त उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें पूर्व और बाद के शिपमेंट उत्पादों को कवर किया जाता है जैसे डीलर/चैनल वित्त, वेंडर फाइनेंस और देय वित्त, यह एक ओमनी-चैनल यूजर इंटरफेस के साथ बहुत लचीला और मूल्यांकन योग्य है, जो समृद्ध आंकड़ों को सहयोग प्रदान करता है।

बयान में कहा गया है कि छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) में वित्त की, विशेष रूप से ऋण की उच्च मांग होती है, लेकिन उनकी कुल वित्तीय आवश्यकता की तीन-चौथाई से अधिक मांग या तो स्व-वित्त पोषित है या अनौपचारिक स्रोतों से आती है। जीएसटी कार्यान्वयन के कारण वित्त की मांग में भी वृद्धि देखी गई है और यह अर्थव्यवस्था और बैंकिंग उद्योग के लिए एक अच्छा कारक है।
 
बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक मयंक मेहता ने कहा, ‘‘इस उत्पाद का उद्देश्य पूरे देश में बैंक के विनिर्माण ग्राहकों को सहयोग प्रदान करना है। यह प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ की पहल को वास्तविक रूप प्रदान करने में मदद करने हेतु एक छोटा-सा योगदान है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को विश्वस्तरीय निर्माण हब में परिवर्तित करने में सहायता मिलेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी]


[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]


[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]