बांग्लादेश : 88 हजार टन प्याज के लिए 200 से ज्यादा आयात परमिट जारी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2020 | 

ढाका। भारत सरकार द्वारा पूर्व में किए गए अनुबंध के आधार पर प्याज को
बाजारों में प्रवेश करने की मंजूरी देने के एक दिन बाद बांग्लादेश के आयातक
बेसब्री से प्याज की खेपों को चटगांव बंदरगाह से आगे ले जाने की मंजूरी
मिलने का इंतजार करते रहे।
चटगांव प्लांट क्वारंटीन स्टेशन के
अनुसार, 3 से 17 सितंबर तक 88,045 टन प्याज के लिए 200 से अधिक आयात परमिट
(आईपी) जारी किए गए हैं। उनमें से 3,320 मीट्रिक टन नीदरलैंड्स से, 2,420
मीट्रिक टन न्यूजीलैंड से, 18,831 मीट्रिक टन म्यांमार से, 22,069 मीट्रिक
टन मिस्र से, 6,451 मीट्रिक टन तुर्की से, 16,205 मीट्रिक टन चीन से और
18,749 मीट्रिक टन पाकिस्तान से है।
चटगांव प्लांट क्वारंटीन स्टेशन
के उप निदेशक, एम.डी. अशदुज्जमान बुलबुल ने कहा कि वे आयातित प्याज को
जल्द से जल्द बाजार तक पहुंचने देने के लिए आईपी जारी करने में देरी से बच
रहे हैं।
भारत सरकार ने 14 सितंबर को बांग्लादेश के लिए सभी तरह के
प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। भारी बारिश और बाढ़ के कारण
भारत में ही आपूर्ति में कमी का हवाला देते हुए ऐसा किया गया था।
खाटूनगंज बाजार के थोक विक्रेताओं के अनुसार, रविवार को भारतीय प्याज 55 से 60 टका प्रति किलो बिका।
बंदरगाह
शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा करते हुए, यह पाया गया कि भारत से आयातित
प्याज रविवार को खुदरा रूप से 65-70 टका प्रति किलोग्राम पर बिका।
खाटूनगंज
के उल्लाह मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद इदरीस ने
कहा कि बड़ी खेपों के आने से प्याज के दामों में कमी होगी। (आईएएनएस)
[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]
[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]
[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]