businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक ने आईपीओ के लिए सेबी में डीआरएचपी किया दाखिल

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank files drhp with sebi for ipo 283366कोलकाता। बंधन बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लेकर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) (विवरण पुस्तिका) दाखिल कर दिया है।

इसके तहत 10-10 रुपये अंकित मूल्य के 11,92,80,494 इक्विटी शेयर की पेशकश का प्रस्ताव किया है। आईपीओ में 9,76,63,910 ताजा इक्विटी शेयर शामिल है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 1,40,50,780 शेयर तथा आईएफसी एफआईजी इनवेस्टमेंट कंपनी 75,65,804 शेयर तक की बिक्री करेगी।

इन इक्विटी शेयरों को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हंै - कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि., एक्सिस कैपिटल लि., गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्युरिटीज प्रा. लि., जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्विरीटीज लि. और जे. पी. मार्गन इंडिया प्रा. लि.।

बैंक की इस आईपीओ के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

(आईएएनएस)

[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]


[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]


[@ B.Spl: गुलजार साहब और मीना कुमारी के बीच था गहरा रिश्ता]