अब दुग्ध और ‘बेबी केयर’ उत्पादों में हाथ आजमाएंगे बाबा रामदेव
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2016 | 

हरिद्वार। पतंजलि के स्वदेशी उपभोक्ता उत्पादों की श्रेणी में विस्तार करते
हुए योग गुरु बाबा रामदेव अब दुग्ध और ‘बेबी केयर’ उत्पादों के कारोबार
में हाथ आजमाना चाहते हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में पतंजलि के उपभोक्ता
उत्पादों का कारोबार बढक़र 10,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। बाबा
हरिद्वार के निकट 150 करोड़ रुपये की लागत से एक अनुसंधान एवं विकास
संस्थान की स्थापना करने जा रहे हैं।
बाबा रामदेव ने कहा, ‘‘हम
1,000 करोड़ रुपये की लागत से देशभर में छह प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित
करेंगे। इसके अलावा हम अनुसंधान एवं विकास पर 150 करोड़ रुपये खर्च
करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादों जैसे दूध और पनीर के अलावा
पतंजलि के नए उत्पादों की श्रेणी में पशुपालन और चारा, हाथ के बुने हुए
खादी वस्त्र, और ‘बेबी केयर’ उत्पाद शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि बेबी केयर उत्पादों से प्राप्त लाभ गरीब बच्चों का
जीवनस्तर सुधारने पर और खादी वस्त्रों से अर्जित लाभ खादी बुनकरों के
सशक्तिकरण पर खर्च किए जाएंगे। गत वित्त वर्ष में पतंजलि ने 150 प्रतिशत
वृद्धि के साथ 5,000 हजार करोड़ रुपये मूल्य के उपभोक्ता उत्पादों का
कारोबार किया था।
उन्होंने कहा कि वह एक साल में इसे बढ़ा कर
10,000 करोड़ रुपये करने जा रहे हैं। योग गुरु ने कहा कि उनकी कंपनी देशी
गायों की नस्ल सुधारने और उनके संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास करने
जा रही है। रामदेव ने कहा, ‘‘हम देशी गायों की नस्ल सुधारने पर अगले दो-तीन
वर्षों में 500 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। नस्ल सुधरने से दूध का
उत्पादन स्वत: बढ़ जाएगा।’’