वाहन कंपनियों की नए वित्त वर्ष की शुरुआत सकारात्मक
Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2016 | 

चेन्नई/कोलकाता/नई दिल्ली। देश की वाहन निर्माता कंपनियों ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत बेहतर बिक्री के साथ की है। वाहन कंपनियों ने डीजल वाहनों पर सर्वोच्च न्यायालय से उद्योग के अनुकूल फैसला आने की भी उम्मीद जताई।
अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अप्रैल महीने की कुल बिक्री 13.3 प्रतिशत बढक़र 1,26,569 रही, जबकि अप्रैल 2015 में कंपनी ने 1,11,748 वाहन बेचे थे।
इस दौरान कंपनी की मिनी, कॉम्पैक्ट, सुपर कॉम्पैक्ट और मिड साइज यात्री कारों की बिक्री 2.7 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 260.4 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने अप्रैल में 16,044 यूटिलिटी वाहन बेचे हैं, जबकि अप्रैल 2015 में कंपनी ने 4,452 यूटिलिटी वाहन बेचे थे।
दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल महीने में 54,420 कारें (घरेलू बिक्री 42,351, निर्यात 12,069) बेची। अप्रैल 2015 में उसने 51,505 कारें (घरेलू बिक्री 38,601, निर्यात 12,904) बेची थी।
कंपनी के वरिष्ठ बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक, गत महीने (घरेलू बाजार में) बिक्री 9.7 फीसदी बढ़ी, जबकि ग्रामीण बाजार में बिक्री और डीजल वाहनों की बिक्री में वाहन उद्योग को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने 14 फीसदी अधिक 41,863 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि का आंकड़ा 36,727 था।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने बिक्री में वृद्धि पर खुशी जताई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में डीजल वाहनों पर रोक के संबंध में फैसला लेते समय सर्वोच्च न्यायालय औद्योगिक विकास में वाहन उद्योग के योगदान पर गौर करेगा।
वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी, वीई कमर्शियल व्हिकल्स (वीईसीवी) ने गत महीने 36.5 फीसदी अधिक 5,365 वाणिज्यिक वाहन बेचे। यह आंकड़ा एक साल पहले 3,930 था।
वीईसीवी स्वीडन की वोल्वो और भारतीय आयशर मोटर्स की संयुक्त उपक्रम कंपनी है। कंपनी ने कहा कि आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की कुल 5,326 इकाई बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले 3,838 वाहन बिके थे। वहीं कंपनी ने गत महीने 39 वोल्वो ट्रक बेचे, जबकि एक साल पहले का आंकड़ा 92 था।
अशोक लेलैंड ने 10,180 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले 8,435 वाहन बिके थे।
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने 48,197 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 33,918 वाहन बेचे थे।
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने 330,109 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले 336,274 वाहन बिके थे।(आईएएनएस)