businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसुस के गेमिंग हार्डवेयर की सबसे ज्यादा मांग : सर्वेक्षण

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 asus gaming hardware top favourite in india survey 255328मुंबई। एसुस और एसुस रिपब्लिक ऑफ गेमर्स अगस्त में तीन श्रेणियों-- मदरबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड और मॉनिटर में देश के ‘सबसे बेहतरीन गेमिंग हार्डवेयर निर्माता’ के रूप में उभरा है। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

आईजीएन इंडिया द्वारा संचालित एक स्वतंत्र ऑनलाइन मतदान अभियान में करीब 77 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने एएसरॉक (11 प्रतिशत), गीगाबाइट औरस (9 प्रतिशत) और एमएसआई (2.20 प्रतिशत) को पीछे छोड़ते हुए एसुस मदरबोर्ड को चुना, जो एक प्रशंसक केंद्रित मनोरंजन वेबसाइट है जो गेमिंग और जीवनशैली-संबंधित कहानियां प्रदान करती हैं।

ग्राफिक कार्ड की श्रेणी में एसुस आरओजी को सबसे अच्छे हार्डवेयर के लिए 57 प्रतिशत वोट मिला, जिसके बाद जोटेक (28.50 प्रतिशत), गीगाबाइट औरस (12 प्रतिशत) और गैलेक्स (2 प्रतिशत) रहे।

एसुस मॉनिटर श्रेणी में भी शीर्ष पर रहा।

एसुस मॉनिटर को सबसे ज्यादा 45 प्रतिशत वोट मिले। इसके बाद बेनक्यू (33 प्रतिशत), डेल (15 प्रतिशत) और सैमसंग (7 प्रतिशत) रहे।

यह अभियान 24 अगस्त को शुरू हुआ और 5 सितंबर को बंद हुआ।

(आईएएनएस)

[@ महाभारत काल से अस्तित्व में आया पनकी मंदिर, देखें तस्वीरें]


[@ चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार]


[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]