businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसोचैम ने की इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए कम कर की मांग

Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 assocham seeks lower taxes venture capital pool for electronics sector in budget 2018 19 283955नई दिल्ली। उद्योग मंडल एसोचैम ने बुधवार को आगामी आम बजट में  उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के विनिर्दिष्ट घटकों की वास्तविक लागत पर 150-200 फीसदी की भारित कर कटौती की सिफारिश की है।

मंडल ने यहां एक बयान जारी कर कहा, करों में कटौती की आवश्यकता है क्योंकि वित्त, ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स/परिवहन से संबंधित लागत उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा है।

बयान में मंडल द्वारा केंद्र सरकार प्रत्यक्ष कर पर की गई सिफारिश के हवाले से कहा गया, ‘‘इसके अलावा, ये लागत लेखा परीक्षण योग्य है और कंपनी के वित्तीय स्टेटमेंट में भी इनका विधिवत उल्लेख होता है।’’

बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निजी निवेश में तेजी वापस लाने के लिए एसोचैम ने क्षेत्र के लिए वेंचर कैपिटल पूल बनाने की सलाह दी है, जिसका समन्वय किसी बैंक/स्पेशल पपर्ज वेहिकल द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत किया जा सकता है।

एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, ‘‘भारत के 100 अरब डॉलर वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में पूंजीगत वित्त की उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि एक वेंचर कैपिटल पूल का निर्माण किया जाए।’’
 
बयान में कहा गया कि इस पूल में योगदान करनेवालों को लाभांश पर कर प्रोत्साहन दिया जाए, जबकि निर्माताओं को कर में छूट दी जाए।
(आईएएनएस)

[@ ऎसी मसाज देखते ही कांप उठेगी रूह, कराएंगे आप]


[@ B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज]


[@ संजीदा अभिनेता संजीव कुमार ने नहीं की शादी लेकिन कई बार हुआ प्रेम]