businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एशियन पेंट्स का मुनाफा 21.6 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 asian paints increases 216 percent 288512मुंबई। चालू वित्त वर्ष (2017-18) की तीसरी तिमाही में एशियन पेंट्स के मुनाफे में 21.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। यह 31 दिसंबर 2017 को 554.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके एक साल पहले की समान अवधि में यह 456.18 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय में 10.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 4,267.49 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में यह 3,846.53 करोड़ रुपये थी।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. बी. एस. आनंद ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान तिमाही में देश के डेकोरेटिव पेंट कारोबार में बिक्री के मामले में वृद्धि दर एक अंकों में दर्ज की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जबकि, ऑटोमोटिव कोटिंग्स जेवी (पीपीजी-एपी) में ऑटो ओईएम, ऑटो रिफर्निश और सामान्य औद्योगिक व्यापार खंड में अच्छी वृद्धि देखी गई। इसके अलावा औद्योगिक कोटिंग्स जेवी की वृद्धि दर बढऩे से पॉवर कोटिंग्स खंड का भी अच्छा प्रदर्शन देखा गया है।’’

आनंद के मुताबिक कंपनी की बांग्लादेश, ओमान, बहरीन और नेपाल की इकाइयों ने भी अच्छी वृद्धि दर दर्ज की है।
(आईएएनएस)

[@ आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग ]


[@ चाल बताती है कितने आक्रामक हैं आप ]


[@ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान]