एशियन पेंट्स ने वायु प्रदूषण निगरानी केंद्र लगाया
Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2017 | 

नई दिल्ली। देश में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पेंट निर्माता कंपनी एशियन पेंट्स ने एक मोबाइल पॉल्युशन मॉनिटरिंग स्टेशन की स्थापना की है, जहां विभिन्न भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को मापा जाएगा।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली में तीन स्थानों - आईटीओ, एम्स और कनॉट प्लेस पर छह प्रदूषक तत्वों को मापा गया, जहां पार्टिक्युलर मैटर लेवल्स (पीएम2.5 और पीएम10) डब्ल्यूएचओ के मानकों से चार गुणा अधिक पाया गया। सल्फर डायऑक्साइड और कार्बन मोनाऑक्साइड दो अन्य प्रदूषक तत्व आईटीओ में सामान्य स्तरों से काफी अधिक पाए गए।
बयान में कहा गया कि यह गतिविधि दिल्ली में इनडोर वायु प्रदूषण के बारे में जागरूकता फैलाने के एशियन पेंट्स के कैम्पेन का एक हिस्सा थी। हालांकि, ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि घर के बाहर का वायु प्रदूषण खतरनाक है, लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते कि घर के अंदर की हवा वास्तव में घर से बाहर की हवा से पांच गुणा तक अधिक प्रदूषित हो सकती है।
कंपनी ने कहा कि एशियन पेंट्स ने एक खोजपरक समाधान- ‘रॉयल एटमॉस’ पेश किया है, जो एक ऐसा पेंट है, जो हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि यह पेंट प्रदूषण के खिलाफ काम करता है और हवा में निकोटीन एवं फॉर्मलडिहाइड जैसे प्रदूषक तत्वों को घटाता है। ऐक्टिवेटेड कार्बन टेक्नोलॉजी से युक्त ‘रॉयल एटमॉस’ हवा की दुर्गंध को दूर कर उन्हें तरोताजा भी बनाती है। (आईएएनएस)
[@ ऎसे देखे अपना भविष्य और परेशानियों से पाएं छूटकारा]
[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]
[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट
]