अशोक लेलैंड ने लॉन्च किया 14 पहियों वाला ट्रक
Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2021 | 

चेन्नई। कमर्शियल वाहन निर्माता और हिंदुजा ग्रुप के अशोक लेलैंड लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने 4-एक्सल वाले 14 पहियों का ट्रक लॉन्च किया। नए ट्रक का कुल वजन 40.5 टन है।
सीओओ अनुज कथूरिया ने कहा, "हमने पिछले साल एवीटीआर लॉन्च किया था जो भारत का पहला मॉड्यूलर ट्रक प्लेटफॉर्म है। यह विभिन्न लोड-रोड-एप्लिकेशन और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। इस अभिनव उत्पाद के साथ हम ग्राहकों को लचीलापन प्रदान करेंगे।" (आईएएनएस)
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]