businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अरविन्द लि. का राजस्व 13 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 arvind ltd revenues up 13 percent 270369नई दिल्ली। वस्त्र और ब्रांडेड परिधान निर्माता अरविन्द लि. ने वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में राजस्व में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और यह 2,628 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने एक बयान में बुधवार को कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व 2,628 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। इस दौरान एबिट्डा में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जो 212 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 232 करोड़ रुपये थी।’’

बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कर चुकाने के बाद मुनाफा (पीएटी) 15 फीसदी घटकर 77 करोड़ रुपये रहा।
 
कंपनी के निदेशक तथा मुख्य वित्तीय अधिकारी जयेश शाह ने कहा, ‘‘जीएसटी लागू होने से हमारे घरेलू वस्त्र कारोबार पर असर पड़ा है और दूसरी तिमाही हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रही। साथ ही ब्रांड कारोबार भी प्रभावित रहा। हमें उम्मीद है कि आनेवाले समय में जीएसटी का प्रभाव कम होगा और हमारा कारोबार फिर जोर पकड़ेगा।’’

(आईएएनएस)

[@ खट्टे फलों के सेहतभरे लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!]


[@ खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...]


[@ 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..]