businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च तक नया मैकबुक प्रो लॉन्च नहीं करेगा एप्पल

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple may not launch new macbook pros till next march 529168सैन फ्रांसिस्को । एप्पल का आगामी एम2-संचालित 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो मार्च तक लॉन्च नहीं हो सकता है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार पहले की रिपोर्टों में दावा किया गया था कि एप्पल साल के अंत से पहले नए डिवाइस दे सकता है, हालांकि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन अब मार्च लॉन्च की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

नए मैकबुक की रिलीज मैकओएस वेंचुरा 13.3 और आईओएस 16.3 की रिलीज के साथ होने की उम्मीद है, जो क्रमश: फरवरी और मार्च की शुरुआत में होने की संभावना है।

गुरमन के अनुसार कंपनी की सबसे हालिया अर्निग कॉल एक और सबूत है कि मैकबुक प्रो की बेहतर लाइन इस साल जारी नहीं की जाएगी।

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने दावा किया कि छुट्टियों के मौसम के लिए अपने प्रोडक्ट लाइनअप के साथ व्यवसाय 'सेट' है, जबकि मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री का मानना है कि दिसंबर में मैक राजस्व में काफी गिरावट होगी।

जब टेक दिग्गज ने पिछले अक्टूबर में मैकबुक प्रो पेश किया था, तो उपकरणों ने मैक राजस्व में 10.9 अरब डॉलर की वृद्धि की, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि कंपनी इस साल भी ऐसी ही उम्मीद करती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफवाहों के अनुसार, एम1 मैक्स के 10 सीपीयू कोर से अपग्रेड और 32 जीपीयू कोर तक एम2 मैक्स चिप में 12 सीपीयू कोर और 38 जीपीयू कोर तक होंगे।

--आईएएनएस


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]