एप्पल ने लंबे रेंज के वायरलेस चार्जिंग का पेटेंट दाखिल किया : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2017 | 

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में एक पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि एप्पल ने वायरलेस चार्जिंग ट्रांसफर का इस तरह से प्रयोग किया है कि सबसे पहले आईफोन चार्ज होगा, उसके बाद एप्पल वॉच चार्ज होगा और अंत में आईपैड चार्ज होगा।
रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) आधारित लंबी रेंज के वायरलेस चार्जिंग वॉयरलेस पॉवर डेवलपर की तर्ज पर है, जिसे वॉयरलेस चार्जिंग प्रौद्योगिकी के लिए हाल ही में अमेरिकी फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन (एफसीसी) ने ग्राहक सुरक्षा प्रमाणीकरण प्रदान किया है।
इस दौरान, एप्पल ने एक फोल्डेबल डिवाइस के नवंबर की शुरुआत में पेटेंट आवेदन दाखिल किया था, जिसे किसी किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है।
अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पेटेंट आवेदन में कहा गया, ‘‘एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसका कुछ हिस्सा लचीला होगा, जो डिवाइस को मोडऩे में सक्षम बनाएगा। इसके लचीले डिस्प्ले में मुडऩे वाला क्षेत्र होगा, जो इस डिवाइस के डिस्प्ले को मुडऩे में सक्षम बनाएगा।’’
(आईएएनएस)
[@ लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर]
[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]
[@ प्रात: जगते ही हथेलियों के दर्शन क्यों!]