businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

16 अक्टूबर से भारत में मिलने लगेंगे आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 apple announces to sell recently launched iphone 6s and iphone 6s plus in 40 additional countries including indiaनई दिल्ली। एप्पल फोन के चाहने वालों का आखिर का इंतजार खत्म हो गया। एप्पल फोन की अमेरिका में बिक्री शुरू होने के बाद अब भारत में 16 अक्टूबर से बाजार में मिलने लगेगा।

एप्पल ने सोमवार को नए iPhone {S और iPhone {S Plus को अतिरिक्त 40 देशों में लॉन्च करने का ऎलान किया है। इन देशों की फेहरिस्त में रूस, स्पेन, ताइवान, मेक्सिको, इटली और भारत शामिल हैं।

पिछले साल अक्टूबर में ही iPhone { भारत में लॉन्च हुआ था। खबरों के मुताबिक नए आईफोन लॉन्च के पहले ही वीकेंड पर 13 मिलियन से ज्यादा iPhone {S और iPhone {S Plus बेचे जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले साल iPhone { लॉन्च होने के पहले वीकेंड पर 10 मिलियन डिवाइस की बिक्री हुई थी। एप्पल के ग्राहकों को लिए एक खुशखबरी और कि एप्पल अपने आईफोन को किश्तों पर भी देगा। एप्पल नए आईफोन को iPhone Upgrade Program के तहत इंस्टॉलमेंट प्लान में भी बेच रहा है। इस प्लान के तहत 24 महीने की किस्त पर भी आईफोन खरीदा जा सकता है।