इलाहाबाद बैंक का मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2017 | 

कोलकाता। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में सरकारी बैंक इलाहाबाद बैंक के मुनाफे में 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 70.20 करोड़ रुपये रही है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 65.03 करोड़ रुपये थी।
इलाहाबाद बैंक ने कहा कि पूंजी पर्याप्तता को बढ़ाने के लिए वह चालू वित्त वर्ष में क्यूआईपी इश्यू के जरिए 1,000 रुपये जुटाएगी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की परिचालन आय में 26.03 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1,223 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 970 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने एक नियामकीय दाखिल में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक का फंसे हुए कर्ज (एनपीए) बढक़र 21,454 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 19,094 रुपये था।
इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उषा अनंतसुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम फंसे हुए कर्जों की वसूली पर जोर दे रहे हैं। इस तिमाही में नया एनपीए करीब 2,000 करोड़ रुपये का रहा।’’
बैंक के एक दूसरे अधिकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा उल्लेख किए गए खातों के अलावा इलाहाबाद बैंक ने खुद 20 खातों की पहचान की है, जिसे कॉरपोरेट दिवालिया समाधान के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन 20 खातों में लगभग 908 करोड़ रुपये फंसा हुआ है।
(आईएएनएस)
[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]
[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]
[@ भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक]