businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में19 व 26 को बंद रहंगे सभी पेट्रोल पंप

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 all india protestspetrol pumps to remain closed on oct 1926 106241नई दिल्ली। पेट्रोलियम डीलर्स के विरोध के चलते बुधवार को शाम के समय पेट्रोल-डीजल लेने में परेशानी हो सकती है। 19 अक्टूबर से ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांग के समर्थन को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन की मांग है कि वर्तमान में उन्हें जिस फॉर्मूले के अनुसार कमीशन दिया जाता है, उसमें बदलाव किया जाए।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 19 अक्टूबर से चार चरणों में विरोध करने का फैसला किया है। इस दौरान, पेट्रोल पंप आंशिक और पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। एसोसिएशन के अनुसार 19 और 26 अक्टूबर को देश के सभी 53,400 पेट्रोल पंप 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप बंद रहने का समय शाम के 7 बजे से 7.15 तक रहेगा। 15 नवंबर को सभी 53,400 पेट्रोल पंप पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल में एथेनॉल की मिलावट एक बडी समस्या है। ट्रांसपोर्ट और टेंडर की समस्या तो बनी ही रहती है। डीलर कमीशन बढने से पेट्रोल के दाम में 4 अक्टूबर को 14 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हुई थी। डीजल10 पैसे लीटर महंगा हुआ था।