इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 650 शाखाएं अप्रैल तक होगी शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2018 | 

नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की सभी 650 शाखाएं इस साल अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सिन्हा ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 जनवरी 2017 को पेमेंट बैंक गतिविधियों के लिए लाइसेंस जारी किया था और उसके बाद से आईपीपीबी ने 30 जनवरी 2017 के दो पॉयलट शाखाएं खोली हैं, जिसमें से एक छत्तीसगढ़ के रायपुर में तथा दूसरा झारखंड के रांची में काम कर रहा है।
मंत्री ने कहा, ‘‘आईपीपीबी का लक्ष्य अखिल भारतीय पहुंच है और संभवत: छत्तीसगढ़ समेत देश भर के सभी डाकघरों (करीब 1.55 लाख) को आईपीपीबी की शाखाओं में बदला जाएगा, जहां भुगतान बैंक पर आरबीआई के मौजूदा दिशा निर्देशों के मुताबिक बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं प्रदान की जाएंगी।’’
(आईएएनएस)
[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]
[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]
[@ तो ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन वाटर पार्क]