businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा ने चीन में ‘स्माइल टू पे’ सेवा पेश किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alibaba introduces smile to pay service in china 253268बीजिंग। ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने चीन के हांगझोउ जिले में चेहरा पहचानने वाली (फेस रेकग्निशन) ‘स्माइल टू पे’ सेवा पेश की। जो अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वालेट एप एपल पे से जुड़ा हुआ है।

वेबसाइट टेक क्रंच ने सोमवार को बताया, ‘‘अलीबाबा के एंट फाइनेंशियल’ ने ‘स्माइल टू पे’ वहां लांच किया, जहां कंपनी का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय है।’’

कंपनी के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक मा ने मार्च में सबसे पहले मोबाइल के जरिए भुगतान के लिए चेहरा पहचानने वाले उपकरण के लांच के बारे में बात की थी।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ ‘एंट’ के वीडियो में दिखाया गया है कि यह मानते हुए कि ग्राहक ने पहले से ही अलीप्ले ऐप के लिए साइन अप किया हुआ है और चेहरे की पहचान किए जाने के योग्य है ...भुगतान की प्रक्रिया के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है।’’

एक नई तकनीक के माध्यम से ऑफलाइन रीटेल स्पेस में क्रांति लाने के उद्देश्य से अलीबाबा समूह ने इस साल की शुरुआत में नकद रहित स्टोर लांच किया था।
(आईएएनएस)

[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]


[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]