businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल 1600 करोड़ में खरीदेगी तिकोना का 4जी कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel to acquire tikona 4g business for rs 1600 crore 188353नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसने तिकोना डिजिटल नेटवर्क के साथ उसके 4जी कारोबार को खरीदने का समझौता किया है। इसके तहत तिकोना के पांच टेलीकॉम सर्किल में ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम और 350 साइटों को एयरटेल 1,600 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘तिकोना का फिलहाल गुजरात, यूपी (पूर्व), यूपी (पश्चिम), राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सर्किल में 2,300 मेगाहर्टज बैंड में 20 मेगाहटर््ज स्पेक्ट्रम है। एयरटेल की योजना इनका अधिग्रहण कर इन इलाकों में 4जी सेवा मुहैया कराने की है।’’

यह अधिग्रहण हालांकि नियामकों की मंजूरी पर निर्भर करता है।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘एयरटेल का जोर अपनी 4जी क्षमता को बढ़ाने पर है। इसलिए हम तिकोना का 4जी कारोबार खरीद रहे हैं। इससे हमें ग्राहकों को बेजोड़ हाईस्पीड ब्राडबैंड अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।’’

बयान में आगे कहा गया कि पांच सर्किलों में तिकोना के 4जी कारोबार के अधिग्रहण के बाद एयरटेल का उन पांच सर्किलों में स्पेक्ट्रम सरकार द्वारा निर्धारित होल्डिंग सीमा के अंदर ही रहेगा।

इस सौदे से एयरटेल को राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बेहतर 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी तथा अखिल भारतीय स्तर पर भी 4 जी सेवाएं मुहैया कराने के लिए पांव पसारने में मदद मिलेगी।
(आईएएनएस)

[@ इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]


[@ कुतुबमीनार से भी ऊंचा राजस्थान का यह किला]