businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल ने मुंबई में वॉयस ओवर एलटीई सेवाएं शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel launches voice over lte services in mumbai 255333नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने सोमवार को मुंबई में वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना अगले कुछ महीनों में इस सेवा के देश भर में लागू करने की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल वीओएलटीई 4जी नेटवर्क पर काम करता है, जो ग्राहकों को तेजी से कॉल कनेक्ट करने के साथ ही एचडी क्वालिटी वॉयस कॉल प्रदान करता है।

भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क) अभय सावरगांवकर ने कहा, ‘‘यह प्रोजेक्ट लीप की तरह एयरटेल के नेटवर्क परिवर्तन यात्रा में एक मील का पत्थर है। एयरटेल ने देश भर में वल्र्ड-क्लास 4जी नेटवर्क बनाया है और भारत में वीओएलटीई सक्षम डिवाइस पारिस्थितिकी तंत्र भी परिपक्व हो गया है, इसलिए हमारे लिए वीओएलटीई सेवाएं लांच करने का यह सही वक्त है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगले कुछ महीनों में हम सभी प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में वीओएलटीई सेवाएंं लांच करेंगे और अपने ग्राहकों को एचडी क्वालिटी कॉलिंग सेवा मुहैया कराएंगे। ’’

कंपनी के बयान में कहा गया कि एयरटेल वीओएलटीई 4जी/एलटीई सक्षम डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए एयरटेल 4जी सिम लगाना जरूरी होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘एयरटेल वीओएलटीई के प्रयोग से ग्राहक किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन नेटवर्क पर बातचीत कर सकते है। वीओएलटीई और कॉल के लिए कोई अतिरिक्त डेटा शुल्क नहीं लिया जाएगा और ग्राहकों के वर्तमान प्लान या पैक के हिसाब से ही शुल्क लिया जाएगा।’’


[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]


[@ इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र]


[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]