एयरटेल ने जगरनॉट बुक्स में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल की
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2017 | 

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसने जगरनॉट बुक्स में एक रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
जगरनॉट बुक्स उच्च गुणवत्ता की किताबों को खोजने व पढऩे व अपने शौकिया लेखन को प्रस्तुत करने का एक लोकप्रिय डिजिटल मंच है।
दूरसंचार सेवा प्रदाता ने कहा कि यह निवेश एक खुला सामग्री पारिस्थितिकी तंत्र बनाने व विश्व स्तरीय डिजिटल सामग्री अपने उपभोक्ताओं को देने के एयरटेल के प्रयास के अनुरूप है। प्रकाशक के अनुसार एयरटेल का निवेश जगरनॉट पर सामग्री के अधिग्रहण व डिजिटल विपणन बढ़ाने में सक्षम होगा।
भारती एयरटेल के मुख्य वित्तीय अधिकारी बादल बागरी ने कहा, ‘‘जगरनॉट एक रोमांचक डिजिटल मंच है व हमारे सामग्री के दृष्टिकोण को पूरा करती है। हम उनके साथ काम करने व अपने अगले चरण की विकास यात्रा की समर्थन की तरफ देख रहे हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए]
[@ भारत के इस जिले में है पाकिस्तानी पत्नी की नो एंट्री]
[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]