businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एतिहाद से वित्तीय सहायता बंद होने से एयर बर्लिन होगा दिवालिया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 air berlin files for insolvency after etihad withdraws financial support 246768फ्रैंकफर्ट। जर्मनी की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस ने मंगलवार को दिवालिया होने की अपील दायर की है, क्योंकि उसके बहुलांश शेयरधारक ने अपनी वित्तीय सहायता को वापस लेने का फैसला किया है।

एयर बर्लिन ने एक बयान में कहा है कि उसने बर्लिन-चार्लटनबर्ग की एक अदालत में दिवालिया कार्रवाई शुरू कर दी है, जो संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी सबसे बड़ी हवाई कंपनी अबू धाबी स्थित एतिहाद एयरवेज द्वारा जर्मनी की कंपनी के वित्तपोषण को बंद करने के बाद उठाया गया है।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में एयर लाइन के हवाले से कहा गया, ‘‘एयर बर्लिन पीएलसी के निदेशक मंडल ने मूल्यांकन के बाद यह निर्धारित किया है कि एयर बर्लिन पीएलसी अब सकारात्मक पूवार्नुमान नहीं रखता है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘इस निष्कर्ष का कारण यह है कि इसके मुख्य शेयरधारक एतिहाद एयरवेज के पीजेएससी ने एयर बर्लिन पीएलसी को इस तथ्य के बारे में सूचित किया है कि यह एयर बर्लिन समूह को कोई और वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा।’’

कंपनी ने कहा कि बोर्ड के निदेशक मंडल के दो सदस्य ने इस्तीफा दे दिया है, जिन्हें इतिहाद ने बोर्ड में नामित किया था।

यह कहा गया है कि जर्मनी की संघीय सरकार एयर बर्लिन को उड़ान जारी रखने के लिए एक संघीय गारंटी द्वारा सुरक्षित 15 करोड़ यूरो (17.63 करोड़ डॉलर) का ऋण दे सकती है।

इस बीच जर्मनी की मुख्य एयरलाइन लुफ्थहांसा ने घोषणा की कि यह समूह के कुछ हिस्से को खरीदने के लिए पहले से ही एयर बर्लिन के साथ बातचीत कर रही है और अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की संभावना तलाश रही है।
(आईएएनएस)

[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]