businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया को 1500 करोड़ के ऋण की जरूरत

Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ai seeks rs 1500 crore short term loans 265564नई दिल्ली । सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बैंकों से 1500 करोड़ रुपये की सरकार समर्थित अल्पकालिक ऋण (एसटीएल) के लिए निविदा आमंत्रित की है।

एयर इंडिया ने 26 अक्टूबर तक वित्तीय निविदा आमंत्रित की है।

एयरलाइन ने अपने टेंडर दस्तावेज में कहा, ‘‘ एयर इंडिया अपने तत्काल कैपिटल जरूरतों के लिए सरकार के समर्थन वाली 1500 करोड़ के ऋण की तलाश में है।’’

दस्तावेज के अनुसार, ‘‘ऋण की अवधि 27 जून 2018 तक होगी। राशि एक या तीन चरणों में ली जाएगी।

(आईएएनएस)

[@ बाहुबली के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...]


[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]


[@ बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]