अडानी पॉवर का शुद्ध मुनाफा घटा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2016 | 

अहमदाबाद। अडानी पॉवर का चालू वित्त की दूसरी तिमाही में मुनाफा घटकर 114 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 411 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 5,870 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 5,784 करोड़ रुपये थी।
नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कंपनी के चेयरमैन अडानी ने कहा, ‘‘अडानी पॉवर अपने भविष्य की विस्तार योजनाओं पर मजबूती से काम कर री है और सरकार के 2022 तक चौबीसो घंटे बिजली मुहैया कराने के मिशन पर चल रही है।’’
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का एबिटा (ब्याज, कर आदि से पहले कंपनी की कुल आय) पांच फीसदी बढक़र 1,915 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,826 करोड़ रुपये था।
अडानी पॉवर के शेयर सोमवार को 26.95 रुपये पर बंद हुए, जो 0.75 अंकों या 2.71 फीसदी की गिरावट है। (आईएएनएस)