businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसर ने सीईएस 2018 में चार नए लैपटॉप लांच किए

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 acer expands laptop line up at ces 2018 285088लास बेगास। अपने लैपटॉप लाइन अप का विस्तार करते हुए ताइवान की हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एसर ने सोमवार को यहां चल रहे ‘कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2018’ में चार नए डिवाइस लांच किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 8.98 मि.मी. की मोटाई के साथ ‘स्विफ्ट 7’ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है, जो विंडोज 10 पर चलता है। यह इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से संचालित है, जिसमें पूरे दिन की बैटरी लाइफ और 4जी एलटीई कनेक्शन जैसे फीचर्स हैं।

एसर इंक के आईटी उत्पादों के अध्यक्ष जेरे काओ ने बताया, ‘‘नया ‘स्विफ्ट 7’ पतले चेसिस, शक्तिशाली प्रदर्शन और पेशेवरों के लिए हमेशा ऑन रहनेवाले 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस लैपटॉप है।’’

कंपनी ने इसके अलावा ‘स्पिन 3’ (एसपी314-51) लांच किया, जो 360 डिग्री तक घूमने वाले हिंग के साथ पेश किया गया लैपटॉप है। इसे आसानी से लैपटॉप से टैबलेट, डिस्पले में बदला जा सकता है।

इसमें 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर को लगाया गया है तथा इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटों की है।

विंडोज 10 ओएस से लैस ‘नाइट्रो 5’ एक गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें नवीनतम पीढ़ी के एएमडी रेडियन आरएक्स 560 ग्राफिक्स है।

एसर ‘क्रोमबुक 11’ 11.6 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कंपनी के यह लैपटॉप भारत में कब उपलब्ध होंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
(आईएएनएस)

[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]


[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]


[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]