businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीमा पॉलिसी को आधार से जोडऩा जरूरी : आईआरडीएआई

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aadhaar linking compulsory for life non life insurance policies irdai 270617चेन्नई। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने सभी बीमाधारकों को उनके जीवन या गैर जीवन बीमा पॉलिसी को आधार संख्या के साथ जोडऩा अनिवार्य कर दिया है।

आईआरडीएआई ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा, ‘‘धन-शोधन (रिकार्ड का रखरखाव) दूसरा संशोधन नियम 2017 के अंतर्गत जीवन, गैर-जीवन और स्वास्थ्य बीमा धारकों को उनके बीमा पॉलिसी को आधार के साथ जोडऩा अनिवार्य कर दिया गया है।’’

बयान के अनुसार, बीमा और सभी मौजूदा बीमा पॉलिसी समेत अन्य वित्तीय सेवा के उपयोग के लिए संशोधित नियम के आधार पर आधार संख्या, पैन नंबर को पॉलिसी से जोडऩा होगा।

आईआरडीएआई ने हालांकि मौजूदा पॉलिसी के लिए आधार संख्या जोडऩे की समय सीमा के बारे में नहीं बताया।

इस सर्कुलर के बाद मोटर बीमा धारकों को अपने वाहन बीमा पॉलिसी को आधार से जोडऩा होगा, जिनकी संख्या काफी ज्यादा है।


[@ सुबह जगते ही भूमिवंदना क्यों!]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]