जोलो बुधवार को लॉन्च करेगी ब्लैक 1 एक्स स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जोलो बुधवार को ब्लैक ब्राड के तहत अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जोलो अपने इस नए स्मार्टफोन को ब्लैक 1 एक्स नाम से लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही जोलो के इस नए स्मार्टफोन के फीचर लीक हो गए हैं।
खबर है कि जोलो ब्लैक 1 एक्स ई कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। जोलो का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी 4.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दे सकती है। साथ ही कंपनी इसमें 3 जीबी रैम लगाएगी।
जोलो ब्लैक 1 एक्स में 32 जीबी इनबिल्ट मैमोरी होगी। यह स्मार्टफोन ड्युल सिम सपोर्ट वाला होगा। यह स्मार्टफोन 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। कैमरे की अगर बात करें तो कंपनी इसमें 13 मैगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ देगी और फ्रंट में 5 मैगापिक्सल का कैमरा होगा। इस जोलो ब्लैक 1 एक्स स्मार्टफोन की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।