शियोमी ने लांच किया रेडमी-2 प्राइम स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2015 | 

मोबाइल फोन निर्माता चीनी कंपनी शियोमी ने आज सोमवार को अपना एक नया स्र्माटफोन भारतीय बाजार में लांच किया है। कंपनी ने अपना यह स्मार्टफोन रेडमी-2 प्राइम के नाम से लांच किया है।
इस फोन को शियोमी ने भारत सरकार के कार्यक्रम मेक इन इंडिया का भागीदार बनते हुए लांच किया। इस फोन का निर्माण ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर आंध्रप्रदेश के श्री सिटी में लगाये गये शियोमी के प्लांट में हुआ है।
शियोमी का यह फोन 4 जी है और साथ ही ड्युल सीम है। रेडमी-2 प्राइम में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें कंपनी ने 2 जीबी रैम दी है और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाया जा सकता है।
इसमें कंपनी ने 18 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन को ऑनलाइन फि्लपकार्ट, अमेजन और स्त्रैपडील के जरिए खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत कंपनी ने 6999 रूपये रखी है।