विप्रो का शुद्ध लाभ 4 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2015 | 

बेंगलुरू। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड को वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में भारतीय लेखापरीक्षा मानक के आधार पर 2,190 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले चार फीसदी अधिक है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को गुरूवार को दिए गए नियामकीय बयान में कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 12,240 करो़ड रूपये रही। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक के तहत आलोच्य अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 34.4 करो़ड डॉलर रहा और कुल आय 1.9 अरब डॉलर रही। कंपनी के वैश्विक आईटी सेवा कारोबार की कुल आय इस दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी अधिक 11,580 करो़ड रूपये (1.8 अरब डॉलर) रही।