रोज एक घंटा बिजली बचाने से होगी 120 करोड की बचत
Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2014 | 

लखनऊ। यदि प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ता अर्थ आवर की तरह हर दिन एक घंटा बिजली बचाएं तो लगभग 1.07 करो़ड यूनिट बिजली बचेगी। जिसकी लागत लगभग 4 करो़ड रूपये होगी। जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व के लगभग 152 देशों के 7000 शहर रात को 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच "अर्थ आवर डे" मनाते हंै।
जिसके तहत सभी देशों में एक घंटा बिजली बचत की जाती है। यदि उत्तर प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं द्वारा एक घंटा बिजली की बचत की जाए तो लगभग चार करो़ड रूपये की बचत होगी। यदि यही बचत महीने भर की जाए तो 120 करो़ड रूपये तक की बचत की जा सकती है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं की श्रेणी वार कुल संख्या लगभग एक करो़ड 45 लाख है।
जिनका कुल भार लगभग 3,8598851 किलो वाट है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष एवं विश्व ऊर्जा कौसिंल के स्थाई सदस्य अवधेश कुमार वर्मा बताते हैं कि उपभोक्ताओं के लिए वर्तमान में वर्ष 2014-2015 में साल भर के लिए प्रस्तावित बिजली खरीद लगभग 93762 मिलियन यूनिट है। इस बिजली खरीद पर लगभग साल भर में 35,392 करोड रूपये खर्च आएगा।
जिसकी औसत खरीद दर लगभग 3.77 रूपये प्रति यूनिट है। ऎसे में यदि प्रदेश के सभी उपभोक्ता प्रत्येक दिन अपनी सुविधानुसार एक घण्टा बिजली की बचत कर लें तो लगभग 10.7 मिलियन यूनिट बिजली बचेगी। जिसकी लागत लगभग 4 करो़ड रूपये होगी। वह कहते हैं कि यदि उपभोक्ता रोज एक घण्टे अपनी सुविधा व समयनुसार बिजली की बचत करें तो व्यापक लाभ होगा।