व्हाट्सऎप उपभोक्ताओं की संख्या 90 करोड तक पहुंची
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2015 | 

न्यूयॉर्क। मोबाइल मैसेजिंग ऎप व्हाट्सऎप के दुनियाभर में नियमित व सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 90 करोड पर पहुंच गई है। पिछले पांच महीने में व्हाट्सऎप ने 10 करोड ग्राहक बनाए। व्हाट्सऎप के सह-संस्थापक जान कोउम ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "व्हाट्सऎप के अब 90 करोड मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं।" पिछले साल फरवरी में, व्हाट्सऎप का सोशल नेटवकिंüग साइट फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर में अधिग्रहण कर लिया गया। नवंबर में व्हाट्सऎप ने कहा था कि भारत में उसके सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 7 करोड है।