businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ब्रांड्स भारत में लेकर आ रहा मैक्स एंड कंपनी, पहला स्टोर मुंबई में खुलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance brands is bringing max and co to india with the first store opening in mumbai 763631मुंबई। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने इटली के प्रसिद्ध फैशन ब्रांड मैक्स एंड कंपनी को भारत में लाने के लिए एक दीर्घकालिक समझौता किया है। मैक्स एंड कंपनी, इटली के बड़े फैशन समूह मैक्स मारा फैशन ग्रुप का हिस्सा है। 
इस साझेदारी के तहत रिलायंस ब्रांड्स भारत की महिलाओं के लिए मैक्स एंड कंपनी के आधुनिक, स्टाइलिश और उच्च गुणवत्ता वाले परिधान और एक्सेसरीज़ लेकर आएगी। ब्रांड का पहला स्टोर मुंबई में 2026 की शुरुआत में खुलेगा, जिसके बाद इसे देश के अन्य बड़े शहरों में भी शुरू किया जाएगा। स्टोर में कपड़े, आभूषण और खास एंड कोलैबोरेशन कलेक्शन उपलब्ध होंगे, जो इसके ट्रेंडी और अलग अंदाज़ को दर्शाते हैं। 
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “मैक्स एंड कंपनी आधुनिक, आत्मविश्वासी और खुशहाल स्त्रीत्व की पहचान है, जो भारतीय महिलाओं की बदलती शैली से मेल खाती है। इटली की डिज़ाइन परंपरा और युवापन का यह संगम भारत में नई ऊर्जा लाएगा।” मैक्स एंड कंपनी की डिविशनल ब्रांड निदेशक मारिया जूलिया ने कहा, “भारत रचनात्मकता, शैली और आत्म-अभिव्यक्ति का देश है, और रिलायंस ब्रांड्स हमारे लिए एक आदर्श साझेदार है।”

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]