एयरटेल, वोडाफोन ने 4-जी परीक्षण शुरू किया
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कहा कि उसने कुछ चुने हुए क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क का परीक्षण कर दिया है। कंपनी ने कहा, "हम अभी 4जी सेवा का सभी चुने हुए क्षेत्रों में परीक्षण कर रहे हैं।" भारत में भारती एयरटेल अपनी 4जी सेवा का विस्तार करने में लगी हुई है। रिलायंस जियो इंफोकॉम 2015 के अंत तक 4जी सेवा लांच कर सकती है, जबकि आईडिया सेल्युलर 2016 में कुछ चुने हुए क्षेत्रों में 4जी सेवा शुरू कर सकती है। वोडाफोन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 18 बाजारों में वोडाफोन समूह के पास 2.41 करोड 4जी ग्राहक हैं और यूरोपीय बाजार में कुल डाटा ट्रैफिक में 4जी की 35 फीसदी हिस्सेदारी है। बयान के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में डाटा से होने वाली आय 65 फीसदी बढी। इस दौरान डाटा ग्राहकों की संख्या 31 लाख बढकर 6.68 करोड हो गई। बयान में कहा गया है, "देश भर में स्मार्टफोन का प्रसार 26 फीसदी है और चार महानगरीय सर्किलों में यह 47 फीसदी है। अभी हमारे 3जी ग्राहकों की संख्या 2.2 करोड हो गई है, जो एक साल पहले एक करोड थी।" देश में वोडाफोन के कुल ग्राहकों की संख्या 18.54 करोड हो गई है।
एयरटेल का 4 शहरों में 4जी परीक्षण...
भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4-जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। ये शहर हैं राउरकेला (ओडिशा), मणिपाल, उडुपी और तुमकुर (सभी कर्नाटक)। इन चार शहरों के साथ ही कंपनी की 4-जी सेवा देश के 44 शहरों में शुरू हो गई है। कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में कोलकाता में 4-जी सेवा शुरू की थी। कंपनी ने कहा कि इन शहरों के उपभोक्ता अब 3जी किराए में ही अपने कनेक्शन को 4जी में उन्नयन करा सकते हैं। कंपनी ने 4जी डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ करार किए हैं।